Saturday, May 18, 2013

Know Your Aadhaar Card Status Using - 3 Ways

Know Your Aadhaar Card Status Using - 3 Ways
तीन तरीके से जान सकते हैं आधार का स्‍टेटस


यदि आपको आधार (यूआईडी) का रजिस्‍ट्रेशन कराए हुए काफी समय हो गया है और आधार कार्ड आपके पास तक नहीं पहुंचा है तो इन तीन तरीकों से आधार का स्‍टेटस जान सकते हैं।


एसएमएस से

इसके लिए मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर UID STATUS <14>टाइप करके  51969 नंबर पर भेजना होगा। यदि पंजीकृत मोबाइल से एसएमएस किया गया है तो इसके उत्तर में आने वाला एसएमएस दो तरह की जानकारी देगा। पहली यदि आपका आधार नंबर जारी कर दिया गया है तो इसे एसएमएस के जरिये आपको भेज दिया जाएगा। यदि आपका आधार नंबर जारी नहीं हुआ है तो उसकी वर्तमान स्थिति से आपको सूचित किया जाएगा।बिना पंजीकृत मोबाइलसे एसएमएस करने पर आपको सिर्फ वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलेगी। 14 अंकों का ईआईडी : नामांकन संख्या ( /के बिना) है जो कि पंजीकरण पावती पर लिखी होती है।

ऑनलाइन
इसके लिए सबसे पहले https://portal.uidai.gov.in/ResidentPortal/statusLink लिंक पर जाना होगा। वहां पर 14 अंकों का ईआईडी और समय के 14 अंकों के जरिये स्‍टेटस जाना जा सकता है। यदि आपका आधार कार्ड बन गया होगा तो यहां पर उसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा यदि कार्ड को आपके दिए हुए पते पर भेजा जा चुका है तो इसके बारे में भी आपको यहीं पर सूचना मिल जाएगी।

फोन से
फोन नंबर 18001801947 के जरिये फोन करके आधार नंबर के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है। इस नंबर के जरिये किसी भी भारतीय भाषा में बात की जा सकती है। यह हेल्‍पलाइन सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक काम करती है





1 comment:

Anonymous said...

I am really thankful to the holder of this website who
has shared this great article at at this place.



Here is my website - el cigaret - meemi.com -