Sunday, November 13, 2011

Retirement of an employee using Janmkundli by Government

पूर्व जन्म की कुंडली को देख कर दिया सेवानिवृत्त!

जबलपुर. मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जारी कर्मचारी संपर्क अभियान के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने साइंस कॉलेज पहुचकर कर्मचारियों की समस्याओं को जाना। अभियान के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पाया कि कॉलेज में पम्प अटेन्डेन्ट के पद पर कार्यरत रहे मनीराम यादव को चार माह पूर्व उनकी जन्म कुण्डली के आधार पर सेवानिवृत्त कर दिया गया।

संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद कॉलेज द्वारा उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं की गई। जब इस संबंध में प्राचार्य से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि श्री यादव की सर्विस बुक व अन्य शासकीय अभिलेखों में न तो उनकी जन्म तिथि अंकित है,न ही नियुक्ति तिथि, इसलिए कुण्डली के आधार पर सेवानिवृत्त किया गया है।


News : http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-employee-superannuated-on-kundli-basis-2044688.html
*************

No comments: