Sunday, October 30, 2011

सबको बताए 2 जी घोटाले में राडिया के कारनामेः सीआईसी

सबको बताए 2 जी घोटाले में राडिया के कारनामेः सीआईसी (Open the secrets of role played by Radia in 2G scam - CIC RTI)


नई दिल्ली. केंद्रीय सूचना आयोग ने सीबीआई को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से संबंधित जांच के तथ्यों को 10 जून तक सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। आयोग ने सीबीआई की यह दलील खारिज कर दी कि तथ्यों को सार्वजनिक करने से जांच प्रभावित होगी।


लखनऊ की तान्या ठाकुर ने सूचना के अधिकार के तहत सीबीआई से सूचना मांगी थी कि नीरा राडिया को स्पेक्ट्रम घोटाले में आरोपी बनाया गया है या उसका नाम अभी पूछताछ के स्तर ही है।

उसने यह भी जानकारी मांगी थी कि क्या तत्कालीन डीआईजी विनीत अग्रवाल ने आयकर विभाग महानिदेशक मिलाप जैन से राडिया की टेलीफोनिक बातचीत का ब्यौरा मांगा था, जिसे आयकर विभाग ने टेप किया।

सीबीआई ने यह कहते हुए सूचना देने से इनकार किया था कि इससे आगे की जांच प्रभावित हो सकती है। सूचना आयुक्त शैलेष गांधी ने सीबीआई के तर्क खारिज करते हुए कहा कि एक नागरिक को सूचना पाने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।

News source : http://www.naikhabar.com/national-news/national-politics-news/797---2-------.html
-------------------------------

No comments: