Sunday, October 30, 2011

‘राजा पर लगे आरोपों को सार्वजनिक करें’

‘राजा पर लगे आरोपों को सार्वजनिक करें’ (Make public allegations/chargesheets made against A Raja)

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सार्वजनिक करने के निर्देश प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को दिए हैं। सीआईसी ने इसके साथ ही विभिन्न अधिकारियों की ओर से उनके (राजा के) बारे में व्यक्त किए गए विचारों की जानकारी देने को कहा है।


एक आरटीआई आवेदक की याचिका पर यह निर्देश दिया गया है। इस आवेदक ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बावजूद राजा को कैबिनेट में रखने का कारण पूछा था। पीएमओ ने इस बारे में कोई सूचना देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उसके पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है। सूचना आयुक्त शैलेष गांधी ने पीएमओ से राजा पर लगे आरोपों संबंधी रिकॉर्ड की प्रमाणित प्रति 10 जुलाई से पहले आवेदक को उपलब्ध कराने को कहा है। राजा को बतौर दूरसंचार मंत्री अपने कार्यकाल के दौरान टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

News source : http://www.amarujala.com/national/Kings%20charges%20to%20the%20public-12387.html
--------------------------------------------

No comments: