Sunday, October 30, 2011

Shailesh Gandhi (Information Commissioner RTI Act) supporter Anna Hajareji

केंद्रीय सूचना आयोग के सूचना आयुक्त शैलेष गांधी भी अन्ना हजारे के समर्थन में

हजारे पक्ष ने किया आरपार की लड़ाई का एलान कहा,
 प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली तो होगा जेल में अनशननई दिल्ली (एजेंसियां)। लोकपाल विधेयक के खिलाफ 1{ अगस्त से प्रस्तावित गांधीवादी अन्ना हजारे के अनशन से पहले उनके साथी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन तेज करते हुए रविवार को एलान किया कि अब वे आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। हजारे पक्ष ने विधेयक में बदलाव के लिए सीधे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से कदम उठाने की अपील की। हजारे पक्ष ने आगाह किया कि अगर दिल्ली पुलिस ने उन्हें शहर में कहीं प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी तो वे गिरफ्तारियां देकर जेल में अनशन करेंगे और देशवासियों से एक सप्ताह के भारत बंद की अपील करेंगे। हजारे के साथी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर रविवार को लोकपाल विधेयक की प्रतियां जलाई गईं। इसके बाद मोमबत्तियां जलाने इंडिया गेट जाना चाह रहे हजारे के समर्थकों को भारी तादाद में मौजूद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रोक दिया। इसके कारण प्रदर्शन स्थल पर कुछ समय के लिए पुलिस और हजारे समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति रही। केजरीवाल ने समर्थकों से कहा कि जनभावनाओं के खिलाफ और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले विधेयक के विरोध में हम सरकार के प्राधिकार को चुनौती देते हैं। हमें लगता है कि अगर आज हम नहीं लड़े तो कई वष्रो तक हमें यह मौका नहीं मिलेगा। अब लड़ाई आरपार की होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हमें 1{ अगस्त से आंदोलन की अनुमति नहीं दे रही है। अगर हमें अनुमति नहीं मिली तो हम गिरफ्तारियां देंगे और अनशन जेल में होगा। वहीं हजारे पक्ष ने दावा किया कि 1{ अगस्त से प्रस्तावित अनशन को रामलीला मैदान पर करने के लिए उन्हें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से तो अनुमति मिल गई है लेकिन पुलिस ने अब तक इजाजत नहीं दी। दूसरी ओर केंद्रीय सूचना आयोग के सूचना आयुक्त शैलेष गांधी भी अन्ना हजारे के समर्थन में आ गए हैं।

News source : http://www.dailynewsactivist.com/Detailsprint.aspx?id=14551&boxid=90183130
-------------------------------

No comments: